शनिवार, 17 अप्रैल 2021

प्रतापगढ़ जिलें में आज की कोरोना रिपोर्ट (17.04.2021) - पॉजिटिव मरीज, रिकवर्ड और एक्टिव मरीजों की संख्या

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति - 17.04.2021

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7299 पहुंच गई है, जिसमें अब तक 5637 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। और अभी 1581 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड एल - 2 पुराना जिला महिला हॉस्पिटल में 45 मरीज, कोविड एल - 3 एसoआरo एनo प्रयागराज में 38 मरीज तथा कोविड एल - 3 केoजीoएमoयूo लखनऊ में 02 मरीजों का इलाज चल रहा है। अन्य फैसिलिटी में 284 मरीज और होम आइसोलेशन में 1212 मरीजों को रखा गया है। 

जनपद कुल 209 हॉटस्पॉट है, आज दिनांक 17.04.2021 को प्राप्त रिपोर्ट की कुल संख्या 625 (504 नेगेटिव, 121RT-PCR Positive, 17 Truenet) (180 Antigen) कुल 318 केस। ट्रू - नॉट से प्राप्त रिपोर्ट 12 (05 नेगेटिव, 07 पॉजिटिव) 

आज दिनांक 17.04.2021 को 1024 Antigen Test किए गए तथा आज सांय 4 बजे तक (RT - PCR) के लिए 664 सैंपल भेजे गए है। 

संक्षिप्त विवरण : 
कुल मरीज - 7299
डिस्चार्ज - 5637
एक्टिव मरीज - 1581

मोबाइल पर रेगुलर अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप या टेलीग्राम से जुड़े। क्लिक करें - WhatsApp | Telegram

फेसबुक पर जुड़ने के लिए लाइव : प्रतापगढ़ यूपी से जुड़े अथवा फेसबुक बटन पर क्लिक करें - Facebook

प्रतापगढ़ के वीडियो देखने के लिए लाइव : प्रतापगढ़ यूपी के यूट्यूब चैनल से जुड़े अथवा क्लिक करें - YouTube