शनिवार, 10 अप्रैल 2021

क्या है इंस्टाग्राम? इंस्टाग्राम का मतलब और इसी से जुड़ी अन्य जानकारी - लाइव : प्रतापगढ़ यूपी

क्या है इंस्टाग्राम (What is Instagram) - Instagram भी सोशल नेटवर्किंग की कैटेगरी में आता है जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि है बिल्कुल वैसे ही। पर सभी सोशल नेटवक साइट का काम करने का तरीका अलग होता है। जैसे यूट्यूब पर हम वीडियो अपलोड करते है बिल्कल वैसे ही हम इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सकते है साथ ही साथ हम वीडियो भी शेयर कर सकते है। 

इंस्ट्राग्राम पर किसी से जुड़ने के लिए उसे फॉलो करना पड़ता है उसके लिए फॉलो बटन दिया रहता है। और इसमें आप यह भी चुन सकते है कि कौन आपको फॉलो कर सकता है या फिर कौन नही कर सकता है सेटिंग पर जाकर इसकी प्राइवेसी को प्राइवेट या पब्लिक कर सकते है। 

इंस्टाग्राम दुनिया की सबसे लोकप्रिय फोटो शेयरिंग वेबसाइट में से एक है जिसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है। 

इंस्टाग्राम का मतलब - इंस्टाग्राम चलाने से पहले आप सब को यह बात जाना जरूरी है कि इंस्टाग्राम का मतलब क्या होता है? 

दरअसल Instagram को दो शब्दो से जोड़कर बनाया गया है Instant + Camera = Instagram जिसे आप सब फोटो शेयर करना कह सकते है। 

इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया है। यह ऐप 33 भाषाओं में उपलब्ध है। इंस्टाग्राम सबसे पहले अक्टूबर 2010 में IOS ऑपरेटिंग सिस्टम यानी Apple के लिए लांच किया गया था फिर इसके दो साल बाद इसे Android मोबाइल के लिए लांच किया गया। 

क्या आप इंस्टाग्राम चलाते है? 
अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है और हमारे इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जुड़ना चाहते है तो @pratapgarhlive सर्च करके अथवा क्लिक करके डायरेक्ट इंस्टाग्राम पर जाकर फॉलो कर सकते है। 

आशा करते है कि ऊपर दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज Live : Pratapgarh UP अथवा हमारे व्हाट्सएप नंबर +91-7992162645 पर मैसेज करें - धन्यवाद